
हेलो किड्स सहस्त्रधारा रोड अमन विहार लेन नंबर -3 में स्थित देहरादून का एक मात्र ऐसा प्रतिष्ठित प्ले स्कूल है जो छोटे बच्चो के विकास और शिक्षा लिए विगत 10 बरसो से अपनी योगदान दे रहा है।
हेलो किड्स अमन विहार में प्रत्येक बालको को एक ऐसा वातावरण दिया जाता है जिससे छात्र शिक्षा के साथ साथ शारीरिक शिक्षा ,योग और व्यायाम की शिक्षा प्राप्त करते है।
हेलो किड्स अमन विहार की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया की यह विद्यालय सी सी टीवी कैमरे से लैस हैं तथा प्रत्येक बालक के गतिविधि पर नज़र रखी जाती है।
यहां के शिक्षक प्रत्येक बालक के ऊपर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते है और प्रति सप्ताह समीक्षा बैठक भी होती है।
यहां के शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने देहरादून के प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करते हैं। उनकी तैयारी भी उसी अनुसार कराई जाती है। हेलो किड्स अमन विहार देहरादून प्ले स्कूल ने अनेकों सम्मान प्राप्त किए है और प्ले स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता के हिसाब से सर्वोच्च विद्यालय के गिनती किया जाता है।
हेलो किड्स अमन विहार लेन नंबर -3 में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है अतः एक बार आप अवश्य आए और प्रवेश हेतु जानकारी प्राप्त करें।
Hello kid’s
Aman Vihar Lane-3
Sahastradhara road
8755229975.