अंकिता भंडारी प्रकरण में बी जे पी की उदासीनता दुर्गभाग्य पूर्ण – मणि

  • उत्तराखंड सोसल मीडिया महासचिव अविनाश मणि ने अंकिता भंडारी प्रकरण में बी जे पी पर तीखा हमला बोला ।मणि ने कहा कि भंडारी के माता पिता द्वारा अंकिता की हत्या के मामले में वीआईपी के रूप में आरएसएस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार का नाम लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अंकिता के केस की पैरवी कर रहे वकीलों पर सरकार की ओर से दबाव बनाए जाने के प्रमाण भी दिए हैं। सरकार द्वारा अभी तक रिसॉर्ट पर जेसीबी चलाने के आदेश देने वाली विधायक रेणु बिष्ट और एसडीएम प्रमोद कुमार के खिलाफ भी कारवाई न करने से भी सरकार की मंशा स्पष्ट हो गयी है। धामी सरकार ने इस तरह के हथकंडे अपना कर उत्तराखंड की अस्मिता पर चोट की है।
    बेटी बचाओ की बात करने का दिखावा करने वाली बी जे पी को क्या ए समझ नहीं आता है कि अंकिता भंडारी भी हमारे उत्तराखण्ड की बेटी थी। आखिर जब बी जे पी के नेता अजय कुमार का नाम सामने आ गया है तो बेटियों को अस्मिता को रक्षा करने वाले लोगो के हाथ पैर क्यों बंध गए। बी जे पी नेता जो इसमें शामिल है इनपर कार्यवाही कब होगी। इनपर उच्च स्तरीय जांच कब होगी। क्या यही है बी जे पी का दोहरा चरित्र । इस सवाल का जवाब हर उत्तराखंड का निवासी जानना चाहता है।
    अगर मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर सकते तो उन्हे प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं।

सम्बंधित खबरें