संवाददाता groundzeronews.in
कल ongc हॉस्पिटल देहरादून में कल दिनांक 17/10/2024 अत्यंत बुरी घटना घटी हैं। एक नौजवान बालक की ऊँगली में माइनर hairline फ्रैक्चर था, जिसके कारण उसकी ऊँगली में दिनांक 07/10/2024 को स्ट्रैपिंग हुई थी, जिसको फोटो भी दी गयी है, उस स्ट्रैपिंग को बदलना था यह काम जो मेडिकल स्टाफ सलंग्न पीडीऍफ़ फाइल में तस्वीर में दिख रहा है और डॉक्टर्स के अनुसार इसका नाम कमल है इस को स्ट्रैपिंग काटनी थी। इसके द्वारा स्ट्रैपिंग कैंची के द्वारा काटी गयी जब इसने कैंची से काटना शुरू किया तो युवक ने कई बार कहा अंकल मांस कट रहा है युवक दर्द से चिल्ला भी रहा था लेकिन ये नहीं माना और इसने निर्दयता पूर्वक युवक की ऊँगली को साइड से काट दिया जिसकी फोटो नीचे दी गयी है। इस कारण उसके कई टांके लगे है जिसकी फोटो भी सलंग्न पीडीऍफ़ फाइल में दी गयी है। कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है कि जब कई बार चीख चीख कर कह रहा था कि मेरी ऊँगली कट रही है तब भी ये नहीं माना ये इंसान काटता चला गया । युवक को भारी सदमा लगा है।
आप को ongc हॉस्पिटल देहरादून की कार्य प्रणाली के बारे में सूचित करना इस न्यूज चैनल की जिम्मेदारी है। ताकि भविष्य में मेडिकल लाभकर्ता ध्यान रखे।