बनभूलपुरा दंगों में पीड़ित पत्रकार बंधुओं को आर्थिक सहायता दे सरकार – मणि

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सोसल मिडिया महामंत्री अविनाश मणि ने बनभूलपुरा हल्द्वानी में हुयी हिंसा में पत्रकार बंधुओं को हुए नुकसान के लिए सरकार से पत्रकार बंधुओं के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मणि ने कहा की बनभूलपुरा में कई पत्रकार बंधुओं को शारीरिक और आर्थिक नुकसान हुआ उनके मोटरसइकिल और स्कूटी के साथ साथ उनके कीमती कैमरे भी हिंसा के भेंट चढ़ गए। ए सभी पत्रकार बंधू राजकीय सहायता के पात्र हैं तथा सरकार को चाहिए की सूचीबद्ध तरीके से उन सभी को राजकीय सहायता प्रदान की जाय जिससे उनको हुयी आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति की जा सके। पत्रकार बंधू बहुत ज्यादा आर्थिक संपन्न नहीं होते उनकी आय भी बहुत सिमित होती है है ऐसे में अगर सरकार उनको राजकीय सहायता प्रदान नहीं करेगी तो उनकी सुध भुध कौन लेगा। सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द उनको आर्थिक सहायता दे जिससे वो पुनः मुख्य धारा में लौट सके और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

 

सम्बंधित खबरें